आज का जमाना स्मार्टफोन का ज़माना है और लगभग हर व्यक्ति पास एक स्मार्टफोन जरूर होता है । Smartphone भी तरह तरह के लुभावने एक से बढ़कर एक डिजाइन वाला मिलता है । इन दिनों notch screen वाला मोबाइल खूब छाया हुआ है । सच में मोबाइल कि look को कोई भी देखे तो मोबाइल जरूर खरीदना चाहेगा । पहले होता क्या था एक मोबाइल में छोटी सी डिस्प्ले होती थी बाकी कीपैड वगैरह वगैरह । धीरे धीरे टेक्निक में बढ़ोतरी हुई और स्क्रीन का साइज बढ़ता गया । अब के जमाने में मोबाइल पकड़ने से आपको लगेगा की आपके हाथ में एक स्क्रीन ही है ।
Notch screen mobile की जितनी भी तारीफ करो काम है क्योंकि इसका look बहुत ही खूबसूरत दिखाई पड़ता है । वैसे तो आपको हर price पर notch screen मिल जाती है लेकिन कम कीमतों में मिलने वाली notch screen mobile की संख्या बहुत कम है ।
अगर आप भी एक notch screen mobile Lena चाहते हैं लेकिन आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो आज का पोस्ट आपके लिए ही है क्योंकि आज के पोस्ट के मैं आपको बताऊंगा की 11,000 रुपए के अंदर best notch screen mobile कौन कौन से हैं । हम इस पोस्ट में top 10 notch screen mobile price under 11,000 की बात करेंगे । तो चलिए बढ़ते हैं लिस्ट की ओर ।
Top 10 notch screen mobile price under 11,000
(1) Realme 2
6.2 inch का यह मोबाइल 3GB RAM से लेस है । इसमें आपको 4230 mAH की हाई पावरफुल बैटरी मिल जाएगी जो इस कीमत पर बहुत ही बेहतरीन मोबाइल है । इसमें आपको 13 MP + 2 MP Dual Primary Camera मिलेगा और साथ ही 8 MP का front camera भी मिलेगी । यह मोबाइल snapdragon 450 से बना है और इसमें आपको एंड्रॉयड oreo का android version मिल जाएगा ।
Price - 9,749
Click here to buy
(2) Realme U1
6.3 inch का यह मोबाइल 3GB Ram युक्त होगा जिसमे आपको मिलेगा 13 MP + 2 MP Dual Primary Camera और साथ ही सेल्फी लवर्स को 25MP ka front camera मिलेगा । इसमें मिलेगा आपको 3500mAH का बैटरी । यह मोबाइल भी android Oreo oprating system पर चलेगा । यह मोबाइल MediaTek Helio P70 युक्त होगा ।
Price - 10,999
Click here to buy
(3)Realme C1
6.2 inch display का यह मोबाइल 4230 mAH बैटरी युक्त होगा । इसमें आपको 2 GB ram और snapdragon 450 का processor मिलेगा । इसमें आपको 13 MP + 2 MP Dual Primary Camera और 5MP का front camera मिलेगा । यह मोबाइल Oreo oprating system पर चलता है ।
Price - 7749
Click here to buy
(4) Xiaomi Redmi 6 Pro
5.84 inch display का मोबाइल में आपको मिलेगा 3 GB ram , 4000 mAH का बैटरी 12 MP + 5 MP Dual Primary Camera और 5 MP का front camera । इसके साथ आपको Oreo का oprating system भी मिलेगा ।
Price - 10000
Click here to buy
(5) OPPO A3s
6.2 inch display का यह मोबाइल 2GB RAM के साथ आता है । इसमें आपको मिलेगा 13 MP + 2 MP Dual Primary Camera और साथ ही 8 MP का front camera मिलेगा । यह मोबाइल Oreo के android oprating system मे चलता है । 4230 mAH की बैटरी आपको मिलेगी इसमें आपको snapdragon 450 का processor मिल जाएगा ।
Price - 8540
Click here to buy
(6) Honor 9N
Honor 9N 5.84 inch display का यह मोबाइल Oreo oprating system पर चलता है । आपको इसमें 2GB का Ram मिलेगा साथ ही 13 MP + 2 MP Dual Primary Camera और 8 MP का front camera मिलेगा । यह मोबाइल 3000 mAH बैटरी के साथ आती है ।
Price -8499
Click here to buy
(7) Nokia 5.1 Plus
5.86 inch display का यह मोबाइल 3 GB RAM युक्त होगा । इसमें आपको 13+5 का dual rear camera और 8MP का front Camera मिलेगा । इसमें आपको 3060 mAH की बैटरी मिलेगी । साथ ही यह मोबाइल oreo oprating system पर चलेगा पर जल्दी ही ग्राहकों को android pie का अपडेट मिलने वाला है ।
Price -9,999
Click here to buy
(8) Infinix S3X
6.2 inch display का यह मोबाइल 3GB Ram युक्त होगा आपको इसमें 4000 mAH की एक पावरफुल बैटरी मिलेगी । इसमें आपको 13+2 का रियर और 16 MP का front camera मिलेगा ।यह मोबाइल Oreo के oprating system पर चलता है ।
Price -8,999
Click here to buy
(9) Tecno Camon iAir2+
6.2 inch display वाला यह मोबाइल 2GB ram युक्त होगा जिसमे आपको मिलेगा android Oreo का oprating system और 18+2 MP का rear camera और 8 MP का front camera । इस मोबाइल में आपको 3750 mAH का बैटरी पॉवर मिलेगा ।
Price - 8,840
Click here to buy
(10) Asus Zenfone Max M2
6.2 inch display वाला यह मोबाइल 3 GB RAM युक्त मिलेगी । जिसमे आपको 13MP + 2 MP का rear camera और 8 MP का front camera मिलेगा । यह मोबाइल भी Oreo oprating system पर चलता है ।इसमें आपको 4000 mAH की बढ़िया बैटरी पॉवर मिल जाएगी ।
Price -9,499
Click here to buy
ये था top 10 notch display mobile price under 11,000 rupee यहां आपको उतना ही info दिखाया गया है । जितना आप एक दूसरे मोबाइल से compare कर सकें । उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा ।
हमारे AsianHindi.com Facebook page को लाइक करना न भूले । हमारे साइट में इसी तरह का ट्रेंडिंग ओर गैजेट्स संबंधित न्यूज पोस्ट की जाती है ।
Gjb bhai
ReplyDelete