भारत और ऑ्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने आज अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया । टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । उनका मेन उद्देश्य यही था कि कम से कम रनों में टीम ऑ्ट्रेलिया को निपटा दे और आज के इस मैच में काफी हद तक सफल भी हुए ।
आज के मैच में यजवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाया और अकेले ही 6 विकेट चटका दिए ।
अकेले चहल ने ही आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया । साथ ही 2019 के एकदिवसीय मैच के एक पारी में सर्वाधिक 6 विकेट का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया ।
पहले और दूसरे मैच में नहीं मिला था मौका लेकिन इस मैच में मौका मिला तो चहल ने जैसे ऑस्ट्रेलिया के जैसे होश उड़ा दिए ।
यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेल जा रहा है । दोनों टीम अब तक 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं ऐसे में दोनों टीम ये मैच को किसी भी तरह जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा करना चाहेगी ।
यह मैच चहल और भुनेश्वर कुमार के गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए नजर आया । भुनेश्वर कुमार ने 3 जबकि चहल ने 6 विकेट लेकर टीम ऑस्ट्रेलिया को 230 रनों में ऑल आउट कर दिया । टीम इंडिया को 231 रनों का लक्ष्य मिला ।
भुवनेश्वर कुमार और चहल के इस गेंदबाजी के कारण से पहली पारी ख़तम होते ही ट्विटर में ये दोनों गेंदबाज बहुत जल्दी ही ट्रेंड में आ गए । और जमकर सबासी बटोर रहे हैं ।
इस मैच में भुवनेश्वर कुमार के ट्रेंड होने का एक और कारण है बहुत ही बेहतरीन कैच , जिसे पकड़ पाना सबके बस की बात नहीं है पर यह करतब भुवनेश्वर कुमार ने कर दिखाया ।
कुछ ट्वीट्स 👇
No comments:
Post a Comment