Spiderman movie: सभी मार्वेल फैंस के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर अाई है , marvel studio ने Spiderman : far from home का trailer YouTube पर relaise कर दिया है ।
Trailer realise होते ही यह वीडियो ट्रेंडिंग में आ गया है । पूरे विश्व में अभी तक इस वीडियो को 26 मिलियन बार देखा जा चुका है और उन्हें बहुत पसंद आ रही है ।
इस ट्रेलर को देखने से और movie के टाइटल को पढ़ने से ऐसा पता चलता है कि Spiderman मतलब कि पीटर पार्कर अपने घर से बाहर यूरोप गए हुए हैं । उनके साथ उनके साथी भी नजर आते हैं । ट्रेलर देखने से ऐसा लगता है कि पीटर पार्कर या Spiderman इस मूवी में जबरदस्त एक्शन कर रहे हैं । इस मूवी में Spiderman एक खास मिशन में हैं ।
एक्शन और रोमांच से भरपूर यह movie काफी रोमांचक होने वाली है । एमिन पास्कल और केविन फिज ने इस मूवी को प्रोड्यूस किया है और जॉन वॉट्स ने इस मूवी को डायरेक्ट किया है । बताया रहा है कि यह movie Spiderman home coming का सिक्वल है और इसी साल 2019 के जुलाई महीने के 5 तारिक को यह movie सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है ।
वहीं इस ट्रेलर में टोनी स्टार्क मतलब को आयरनमैन के नजर न आने से उनके फैंस काफी नाराज ओर दुखी हो गए हैं ।क्योंकि वे लोग इसे आयरनमैन कि मौत से जोड़ रहे हैं । वैसे सभी को इस बात का पता है कि टोनी स्टार्क/आयरनमैन या रॉबर्ट डाउनी का अब कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है और कुछ लोग यह कह रहे थे कि एवेंजर्स मूवी में आयरनमैन कि मौत होने वाली है । इसी को लेकर उनके काफी फैन मायूस हो गए है ।
यहीं Spiderman movie के कुछ सीन्स इस बात की ओर ईसारा भी कर रहे हैं । जैसे कि टोनी के चैक पर उनकी वाइफ के साइन करना , आयरन मैन द्वारा दिए गए ड्रेस को देखकर Spiderman का रोना , पीटर पार्कर को यह कहना की अब तुम अकेले हो यह सभी घटनाएं उसी ओर एसारा कर रही है । हालांकि यह बात उनके फैंस द्वारा बनाया गया theory है ।
मार्वेल स्टूडियो लवर्स को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है । यह movie एक्शन, और इमोशनल सीन्स से भरपूर होने वाली है ।
पल पल की लेटेस्ट खबर के लिए asianHindi.com साइट से जुड़े रहे और हमारा फेसबुक पेज भी जरूर लाइक करें ।
No comments:
Post a Comment