Spiderman- far from home का trailer हो गया है release दर्शकों को आ रही है काफी पसंद - Asian Hindi

Breaking

Daily Updates Hindi me! AsianHindi site par Technology, Entertainment, Sports, politics aur bhi duniya bhar ke khabar milenge. Asian Hindi Website par Asian ke har updates hindi me diye jate hai

Post Top Ad

Friday, January 18, 2019

Spiderman- far from home का trailer हो गया है release दर्शकों को आ रही है काफी पसंद






Spiderman movie: सभी मार्वेल फैंस के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर अाई है , marvel studio ने Spiderman : far from home का trailer YouTube पर relaise कर दिया है ।
Trailer realise होते ही यह वीडियो ट्रेंडिंग में आ गया है । पूरे विश्व में अभी तक इस वीडियो को 26 मिलियन बार देखा जा चुका है और उन्हें बहुत पसंद आ रही है ।

इस ट्रेलर को देखने से और movie के टाइटल को पढ़ने से ऐसा पता चलता है कि Spiderman मतलब कि पीटर पार्कर अपने घर से बाहर यूरोप गए हुए हैं । उनके साथ उनके साथी भी नजर आते हैं । ट्रेलर देखने से ऐसा लगता है कि पीटर पार्कर या Spiderman इस मूवी में जबरदस्त एक्शन कर रहे हैं । इस मूवी में Spiderman एक खास मिशन में हैं ।
एक्शन और रोमांच से भरपूर यह movie काफी रोमांचक होने वाली है । एमिन पास्कल और केविन फिज ने इस मूवी को प्रोड्यूस किया है और जॉन वॉट्स ने इस मूवी को डायरेक्ट किया है । बताया  रहा है कि यह movie Spiderman home coming का सिक्वल है और इसी साल 2019 के जुलाई महीने के 5 तारिक को यह movie सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है ।




वहीं इस ट्रेलर में टोनी स्टार्क मतलब को आयरनमैन के नजर न आने से उनके फैंस काफी नाराज ओर दुखी हो गए हैं ।क्योंकि वे लोग इसे आयरनमैन कि मौत से जोड़ रहे हैं । वैसे सभी को इस बात का पता है कि टोनी स्टार्क/आयरनमैन या रॉबर्ट डाउनी का अब कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है और कुछ लोग यह कह रहे थे कि एवेंजर्स मूवी में आयरनमैन कि मौत होने वाली है । इसी को लेकर उनके काफी फैन मायूस हो गए है ।

यहीं Spiderman movie के कुछ सीन्स इस बात की ओर ईसारा भी कर रहे हैं । जैसे कि टोनी के चैक पर उनकी वाइफ के साइन करना , आयरन मैन द्वारा दिए गए ड्रेस को देखकर Spiderman का रोना , पीटर पार्कर को यह कहना की अब तुम अकेले हो यह सभी घटनाएं उसी ओर एसारा कर रही है । हालांकि यह बात उनके फैंस द्वारा बनाया  गया theory है ।
मार्वेल स्टूडियो लवर्स को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है । यह movie एक्शन, और इमोशनल सीन्स से भरपूर होने वाली है ।

पल पल की लेटेस्ट खबर के लिए asianHindi.com साइट से जुड़े रहे और हमारा फेसबुक पेज भी जरूर लाइक करें ।


No comments:

Post a Comment